चारो विधानसभाओं के लिए अहम होगी मोदी की जनसभा

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिले की चारों विधानसभा सीटों पर लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशियों के चेहरे पर पीएम मोदी की सभा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पड़ोसी जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज में मोदी की जनसभा कार्यक्रम तय हो चुका है।

बीजेपी से टिकट न मिलने से खफा दावेदार सूखे पत्ते जैसा बीजेपी को लगातार छोड़ते चले जा रहे हैं। जिससे कहीं न कहीं प्रत्याशियों के मतों और मनोबल पर प्रभाव पड़ रहा है। 15 फरवरी को गुरसहायगंज में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा कार्यक्रम आ जाने से इन सभी मामलों से जूझ रही बीजेपी को खासा फायदा होगा। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह राठौर, सदर प्रत्याशी मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, अमृतपुर प्रत्याशी सुशील शाक्य, कायमगंज प्रत्याशी अमर सिंह खटिक को जनसभा में भीड़ और समर्थन जुटाने की जिम्मेदारी दी गयी है।

पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा प्रत्याशी को मोदी की जनसभा के लिए 50 बसें ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। चारो विधानसभाओं में 200 बसें ले जाने की व्यवस्था की गयी है।