फर्रुखाबाद(जहानगंज): चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर वाहन चेकिंग में आये दिन लाखों रुपये पकड़ने की खबरे पहले भी आती रहीं हैं। लेकिन पुराने नोट पकड़े जाने का मामला कुछ खास है। 100 डायल ने गुरुवार को एक गाडी से वाहन चेकिंग के दौरान नये व पुराने मिलाकर कुल 6 लाख 24 हजार रुपये पकड़ लिये। मामले के सम्बंध में आयकर अधिकारियों को सूचना दी गयी। मौके पर आयकर अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना जहांनगंज स्थित उधरनपुर कालीनदी के पुल पर 100 डायल पुलिस में तैनात अबधेश पाठक व उड़नदस्ता प्रभारी रंजन चैरसिया ने इटोस टोयटा एच आर 50 सी 2212 गाड़ी को रुकवाकर उसकी तलाशी ली। गाड़ी अबधेश चला रहा था। जिसमें सुरेश कुमार निवासी आदर्श कालोनी होटल पलवल हरियाणा भी बैठे थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने सबसे पहले तीन लाख रुपये बरामद किये। जिस पर गाड़ी थाने ले जायी गयी। लेकिन थाने पहुंचने के बाद व्यापारी ने एक कपड़े में बंधे रुपये पुलिस के डस्टबिन में डाल दिये। जिस पर शक हुई और तलाशी दोबारा शुरू की गयी। पूरी तलाशी के बाद व्यापारी से कुल 6 लाख 24 हजार रुपये बरामद हुए। जिसमें देखने वाली बात यह है कि 11 नोट एक हजार रुपये के निकले जोकि प्रतिबंधित हैं एवं 5 नोट 500 रुपये के प्रतिबंधित नोट जोकि चलन से बाहर हो चुके हैं, बरामद किये गये।
सुरेश ने बताया कि वह मां भगवती राइस मिल गुगेरा पलवल हरियाणा छिबरामऊ से कमालगंज होते हुए कायमगंज राइसमिल जा रहा था। वह गल्ला व्यापारी है। पुराने नोट बैंक में जमा न हो पाने के कारण उसके पास थे।