बहन जी के जन्म दिन पर सिलेंडर फटा, 1 की मौत

Uncategorized

शाहजहांपुर|| मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित जलसे में हाइड्रोजन गैस से भरा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में गुब्बारे फुलाने का काम करने वाले एक शख्स की मौत हो गई,जबकि 14 लोग जख्मी हुए हैं। डीएम ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से एक लाख रुपये का चेक दिया।

आज दोपहर बाद खिरनीबाग चौराहे के निकट जीआईसी खेल मैदान पर जिले भर के बसपा नेता व कार्यकर्ता का हुजूम जमा था। बसपाई सीएम के जन्मदिन के जश्न में डूबे हुए थे। इसी बीच दिन के लगभग पौन बजे मंच के निकट गुब्बारे फुलाने वाला हाइड्रोजन गैस से भरा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में आवास विकास कालोनी निवासी 45 वर्षीय राकेश शर्मा उर्फ पप्पू पुत्र लाल बहादुर की मौत हो गई।

राकेश गुब्बारे बेचकर रोटी कमाता था। विस्फोट में उसके चीथड़े उड़ गए। विस्फोट में बसपा सिख भाईचारा कमेटी के जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह, बसपा नेता फैजान का चालक प्यारे मियां, सोमवती और मोईन खां समेत 14 लोग जख्मी हो गए।

हादसे के फौरन बाद पुलिस व बसपा नेताओं ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें कई घायलों के हाथ व पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।