यूपी पुलिस और सीआईएसएफ का एक चेहरा यह भी

FARRUKHABAD NEWS FEATURED POLICE

फर्रुखाबाद: वैसे हमेशा सभी को अपनी वर्दी का रौब दिखाने के लिये मशहूर पुलिस का एक नया रूप देखने को मिला| जब पतंग के धागे में फंसकर 6 घंटे तक पेंड पर उल्टे लटके परिंदे को पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद सही सलामत बचा लिया| पुलिस के इस कार्य की सभी ने सराहना भी की|

शहर कोतवाली के कादरी गेट चौकी के पुलिस कर्मियों ने चौकी के ऊपर एक विशाल पेड़ की पतली सी शाखा में एक परिंदे को पतंग के धागे में फंसा हुआ देखा| वह आजाद होने के लिये छटपटा रहा था| लेकिन अधिक ऊँचाई पर होने के कारण वंहा पंहुचना नामुमकिन था| जिस पर पुलिस कर्मियों से उनकी किसी भी कीमत पर जान बचाने की ठान ली| कोई जुगत ना देखकर पुलिस कर्मियों ने दो बॉस को आपस में जोड़कर उसके सहारे कड़ी मेहनत के बाद उसे नीचे उतारा| नीचे खड़े सीआईएसएफ के जबानो ने परिंदे को धागे से आजाद किया और उसे पानी पिलाया| ‘

कभी देर बाद वह उड़ने के काबिल हो सका| मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस के इस रूप की सराहना की| शहर कोतावल डीके सिंह और चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह गंगवार भी मौजूद रहे|