वोटरों के लिये तैयार हुई सैकड़ो लीटर कच्ची शराब बरामद

CRIME Election-2017 FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के गिहार बस्ती लकुला में पुलिस और सीआईएसएफ ने छापा मारकर हजारो लीटर लहन और कच्ची शराब बरामद की| छापेमारी में इतनी मात्रा में शराब के मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

विधान सभा चुनाव में वोटरों को वितरण के लिये तैयार की जा रही कच्ची शराब को सीआईएसएफ और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर नष्ट कर दिया| सीओ सीटी के नेतृत्व ,में शहर कोतवाल डी के सिंह भारी पुलिस फ़ोर्स और सीआईएसएफ की टुकड़ी लेकर लकूला गिहार बस्ती पंहुचे| जंहा घरो से निकाल, निकाल कर लहन सड़क पर फैलाई गयी| उनके शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट किया गया| शराब की अवैध बिक्री में आबकारी विभाग की मिलीभगत होने की चर्चा जोरों पर हैं। फ़ोर्स ने जमीन और नालो में दबी लहन खोद निकाली| यंहा तक की शराब और लहन रसोईघर से भी बरामद की गयी| इतनी बड़ी मात्रा में फ़ोर्स देख कर शराब बनाइ वाले पहले से ही रफूचक्कर हो गये| पुलिस के हाथ कोई शराब बनाने का आरोपी नही लगा| केबल महिलायें और बच्चे ही बस्ती में नजर आये| कई जगह ड्रमो में भरी हुई लहन भी मिली|

सीओ सिटी आलोक सिंह ने जेएनआई को बताया कि छापेमारी में कोई अरोपी हाथ नही लगा है| लेकिन नकली शराब भारी मात्रा में बरामद हुई है| छापेंमारी आगे भी जारी रहेंगी|