गृह जनपद में मंत्री के लिए यज्ञ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सर्वोदय मंडल एवं सर्वोदय मित्र मंडल के लोगों ने आज मौन जुलूस निकालकर केंद्रीय राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद की वुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया|

सर्वोदय मंडल के जिलाध्यक्ष गोपाल बाबू पुरवार, मंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, मौलाना हामिद हुसैन अंसारी, सोनू मिश्रा, सभासद अशोक वर्मा, पूर्व सभासद विद्यानंद आर्य, गया प्रसाद आर्य आदि करीब तीन दर्जन लोगों का मौन जुलूस मदारबाड़ी स्थित गांधी आश्रम से रवाना हुआ| अधिकांस लोगों के सीने पर एक पोस्टर लगा था जिसमे व्यंग्य करते हुए सलमान से जवाब मांगे गए थे|

नगर पालिका कार्यालय पहुँचने पर वहां गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| सभी लोगों ने वुद्धि शुद्धि के लिए आहूतियां भेंट की तथा अपने विचार व्यक्त करते हुए मंत्री सलमान के प्रति जमकर भड़ास निकाली|

मंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने घोषणा की कि उन लोगों का कालिंद्री एक्सप्रेस को कभी बंद न होने देने के लिए आन्दोलन जारी रखेंगें और छपरा एक्सप्रेस का फतेहगढ़ में ठहराव कराकर ही दम लेंगें|

सपा नेता चाँद मोहम्मद खां एवं फर्रुखाबाद विकास मंच के मोहन अग्रवाल आदि ने आन्दोलन में सहयोग दिए जाने का वायदा किया|