फर्रुखाबाद : प्रधानमंत्री का व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्ति जनक मैसेज डालने पर मीडिया प्रमाणन एवं मानीटरिंग कमेटी के नोडल अधिकारी ने मैसेज डालने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिये फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये है|
मीडिया प्रमाणन एवं मानीटरिंग कमेटी के नोडल अधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट शिवबहादुर सिंह ने बताया कि पीस पार्टी के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप है। पीस पार्टी के नाम के इस ग्रुप में शुक्रवार की शाम सात बजकर 11 मिनट पर एक फोटो मैसेज डाला गया। फोटो मैसेज आपत्तिजनक था। जिसके वायरल होने से तनाव उत्पन्न हो सकता था और शांति व्यवस्था भी बिगड़ सकती थी| सीएम ने मोबाइल नंबर का उल्लेख करते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक को दिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज भी कर लिया|