फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के सदर विधायक विजय सिंह के पुत्र अबिनाश और अभिषेक सहित उसके 50 अज्ञात साथियों पर कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है | उसके बिना अनुमति के जुलुस निकाल कर नारेबजी करने का आरोप है|
विधायक पुत्र अविनाश चौधरी उर्फ़ विक्की, अभिषेक चौधरी उर्फ़ सिक्की अपने समर्थको के हुजूम के साथ फतेहगढ़ क्षेत्र में पिता के समर्थन में वोट मांग रहे थे| उनके साथ काफी बड़ी संख्या में समर्थक भी थे| वोट मांगने के दौरान उन्होंने सुभाष चौक के पास मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद और जिसका जलवा कायम उसका नाम मुलायम आदि तरह से नारेबाजी कर दी| सूचना मिलने पर कोतवाल फतेहगढ़ अनूप निगम और एसएसआई प्रदीप यादव मौके पर आ गये उन्होंने भीड़ को रोंकने का प्रयास किया| लेकिन समर्थक नही रुके|
इसके बाद कोतवाल में एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह को मामले की जानकारी दी| सूचना मिलने पर एसडीएम सदर और उड़न दस्ता प्रभारी रजनीश कुमार ने उन्हें मछली टोला में रोंक लिया| जंहा एसडीएम की विधायक पुत्रो ने तीखी नोकझोंक हुई| मामला बढ़ता देख एसडीएम ने एसपी और डीएम को फोन पर जानकारी दी| आला अधिकारीयों को सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद एक एएसपी अशोक कुमार, एडीएम आर एन सोनकर, सीओ सिटी आलोक कुमार एक ट्रक पीएसी के साथ मौके पर आ गये| विधायक समर्थक अधिक भीड़ देख खिसक गये| विवाद के दौरान घटना की सरकारी रिकार्डिंग कर रहे अलबर का कैमरा भी तोड़ दिया गया |
घटना के सम्बंध में उड़न दस्ता प्रभारी रजनीश कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| तहरीर मिलने पर पुलिस ने विधायक पुत्र अविनाश चौधरी उर्फ़ बिक्की, अभिषेक चौधरी उर्फ़ सिक्की व उनके समर्थक शाजिद उर्फ़ बंटी, चुनमुन ठाकुर, मो० फुरकान, गौरव यादव, अल्लादीन और 50 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता उलंघन और सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया है|