सफल और स्वस्थ्य प्रजातंत्र के लिए मतदान जरूरी: डीएम

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने केन्द्रीय विद्यालय फतेहगढ़ एवं नवोदय विद्यालय मोहम्मदाबाद में जाकर विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जाग्रित करते हुए बताया कि देश में सफल और स्वस्थ्य प्रजातंत्र के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को वोट डालना क्यों आवश्यक है|

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जब सभी राज्यों में मतदान का प्रतिशत बढ़ने पर अच्छी सरकारें बनेंगी, तो देश का प्रजातंत्र और अधिक मतबूत होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से सवाल – जबाव करते हुए कहा कि हमारे देश में एक निष्पक्ष और स्वतंत्र संवेधानिक संस्था भारत निर्वाचन आयोग है जो लोकसभा और विधानसभा के निर्वाचन कराता है उसका यह प्रमुख उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता बिना किसी पक्षपात, बिना किसी लोभ लालच, बिना भय, बिना संप्रदाय जातिवाद से प्रथक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें जिससे कि राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन हो सके।

डीएम ने विद्यार्थियों से कहा कि अभी आपकी आयु कम है 18 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात आप मतदाता बन जायेंगे। इसलिए आपको अभी से इस बात को सोचना और समझना होगा कि आगे चलकर के आपको किन जनप्रतिनिधियों को चुनना है। वर्तमान में जनपद की जन संख्या 1340224 है और इसमें युवा और महिला मतदाताओं का मताधिकार का प्रतिशत कम है।इस प्रतिशत को आगे बढ़ाना है, और सफल लोकतंत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाताओं को जागरूक करना है। जिन विद्यार्थियों ने 01 जनवरी,2017 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है। वे अपना मतदाता निर्वाचक सूची में नाम अवश्य दर्ज करवायें । नामांकन के अन्तिम दिन तक आनलाइन फार्म 06 भरके अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें और मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए संकल्प किया कि वे अपने विद्यार्थियों के माध्यम से उनके परिवार के सदस्यों को प्रेरित करेंगे कि वे मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू भी उपस्थित रहे।