फर्रुखाबाद: तहसीन सिद्दीकी को आज जिन्दगी की सबसे बड़ी खुशी मिल गई| जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने उन्हें आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करा दी| समर्थकों ने तहसीन का बैंड बाजा एवं फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया| स्वागत से गदगद तहसीन ने आभार व्यक्त करते हुए विकास कराने का वायदा किया|
जिला पंचायत कार्यालय के बाहर शपथ ग्रहण समारोह के लिए विशाल पांडाल लगाया गया था| काफी भीड़ हो जाने पर अव्यवस्था फ़ैल गई लोगों को बैठने के लिए मंच के सामने बेंचे डलवाई गयीं| जगह न मिलने के कारण अनेकों लोग खड़े रहे|
मंच पर जिलाधिकारी मिनिस्तीएस, पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन, मुख्य विकास अधिकारी सीपी त्रिपाठी, सूबे के स्वास्थय मंत्री अनंत कुमार मिश्र अन्टू, जिलापंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी विधायक कुलदीप गंगवार, ताहिर हुसैन सिद्दीकी, एमएलसी मनोज अग्रवाल, एमएलसी सतीश जाटव, जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति, विधायक पद के घोषित प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह शाक्य, गंगाराम जाटव, नागेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख पति गुरूदेव यादव, ब्लाक प्रमुख अखिलेश कटियार, संजय आनंद, राहुल कुशवाह आदि बसपा नेता मौजूद रहे|
बसपा नेताओं ने अधिकारियों का तथा एक-दूसरे का फूल-मालाओं से स्वागत किया| जिलाधिकारी ने मंत्री अनंत कुमार मिश्र व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी को पुष्प भेंट किये|
जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र मिश्रा नवीन, राम विलास राजपूत, अभय प्रदीप गंगवार, अतुल गंगवार, द्रुग्पाल सिंह यादव बाबी, रावेन्द्र यादव छुन्नू, सरोजनी देवी कुशवाह, मंजू यादव, गुड्डी यादव, सिया देवी, निर्मला राठौर, ममता चतुर्वेदी आदि सदस्यों को भी शपथ ग्रहण कराई गई|
शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, व्यापारी नेता मुजफ्फर हुसैन रहमानी, बसपा नेता युनुस अंसारी, व्यापारी सुधांशु अग्रवाल आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे|
समारोह स्थल पर सुरक्षा के नाम पर खानापूरी की गयी| काफी लोगों के पहुँच जाने के बाद मेटल डिटेक्टर लगाया गया| खुफिया विभाग के कर्मचारी कुर्सियों पर बैठकर मौजमस्ती तथा पुलिस कर्मियों के साथ भुने आलू की दावत उड़ाते रहे|
अनेको लोग शस्त्र लेकर समारोह स्थल पर पहुँच गए| एक समर्थक बन्दूक लेकर जा रहा था जा उसकी फोटो खींची गयी तब गुप्तचर विभाग के कर्मचारी हरकत में आये और बन्दूक धारी को वापस लौटा दिया|