धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत

Uncategorized

लखनऊ|| राजधानी लखनऊ सहित समूचे उत्तर प्रदेश में सर्दी का प्रकोप जारी है। दिन में हालांकि धूप खिलने से लोग सर्दी से कुछ राहत महसूस कर रहे हैं।

दिन और रात के तापमान में थो़डी वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन बढ़ने के बाद धूप खिल गई जिससे लोग स़डकों, पार्को और घर की छतों पर आकर धूप का आनंद लेते नजर आये। पिछले 24 घंटों के दौरान सुल्तानपुर प्रदेश में सबसे सर्द स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब पांच डिग्री कम है।

इसके अलावा इलाहाबाद का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम था। मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि चौबीस घंटे बाद प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप में कमी के आसार हैं। उन्होंने कहा कि सुबह और रात में घना कोहरा छाए होने से लोगों को परेशानी का सामना करना प़डेगा लेकिन दिन में धूप खिलेगी, जिससे लोगोंको सर्दी से थो़डी राहत मिलेगी।

उधर, सर्दी और कोहरे ने राज्य में रेल और हवाई यातायात को प्रभावित किया है। राज्य में सर्दी से मरने वालो की संख्या बढ़कर 117 हो गई है। गुरूवार को गोंडा में चार, सीतापुर में दो और गोरखपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।