फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) तहसील दिवस में पंहुचे ग्राम अमृतपुर निवासी राजेश अवस्थी पुत्र छेदालाल ने जिलाधिकारी को बताया कि साहब पूर्व में भी आप दो बार आदेश कर चुके हो लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई|
राजेश अवस्थी ने जिलाधिकारी को दिये गये आदेश में कहा है कि गाँव के ही कुछ लोगो ने उसके उसकी जमीन कब्जा कर ली| जिसकी कई बार शिकायत तहसील दिवस में भी की लेकिन कोई हल नही निकला| शिकायत पर आदेश के बाद भी आज तक लेखपाल मौके पर नही गया| बल्कि लेखपाल आशुतोष पाण्डेय पैसे की मांग करते है| मंगलवार को तहसील दिवस में पंहुचे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने शिकायत पर पुन: कार्यवाही करने के आदेश दिये है| नगला हूसा के पूर्व प्रधान सुरेश पाल ने एमडीएम का भुगतान कराये जाने के सम्बंध में शिकायत की | राजेन्द्र पुत्र सुखबाशी लाल निवासी रतनपुर पमारन ने देवथान की भूमि पर कब्जा हो जाने की शिकायत की| तहसील दिवस में कुल 50 शिकायते आयी | जिसमे से केबल 5 का निस्तारण हो सका| इस दौरान एसपी सुभाष सिंह बघेल, एसडीएम युवराज सिंह, तहसीलदार शेखआलम गीर सहित तमाम आला अफसर मौजूद रहे|
फर्रुखाबाद: सदर तहसील में एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने समस्या सुनी और उन्हें निस्तारित करने का प्रयास किया|