Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEलूट की फर्जी सूचना पर एक पैर पर दौड़ी पुलिस

लूट की फर्जी सूचना पर एक पैर पर दौड़ी पुलिस

rohit-ktheriyaफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम निनौआ निवासी रोहित कठेरिया पुत्र लालाराम ने पुलिस को अपने साथ लूट हो जाने की फर्जी सूचना देकर एक पैर पर दौड़ाया| पुलिस ने जब उससे पूंछतांछ की तो घटना फर्जी शाबित हुई|

रोहित कठेरिया दोपहर बाद फर्रुखाबाद स्टेट बैंक से 25 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहा था| तभी उसके साथ एक लाल अपाचे सबार दो लोगो ने मारपीट कर दी| जिसके बाद रोहित सेन्ट्रल जेल चौकी पंहुचा और पुलिस को 25 हजार रूपये लूट लिये जाने की सूचना दी| मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का होने के कारण शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी| कोतवाली पुलिस को रोहित ने बताया कि उसकी गाँव के ही वीरेन्द्र उर्फ़ कल्लू पुत्र कैलाश अग्निहोत्री के साथ उसका विवाद चल रहा है| जिसके चक्कर में उन्होंने अपने आदमी भेज कर मारपीट कर लूट करायी है|

इसके बाद पुलिस ने वीरेन्द्र अग्निहोत्री को भी दबोच लिया| पुलिस कि पूंछतांछ में रोहित ने बताया मारपीट की घटना के बाद उसका रुपया नही लूटा| घटना के बाद वह सेन्ट्रल जेल चौराहे आया और अपनी माँ को रुपया देकर चौकी पर पंहुचा| और लूट का आरोप लगा दिया| पुलिस अभी मामले की जांच में लगी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments