तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर ने खोला बेहतरीन स्वीप शॉट लगाने का राज…

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

karun-nair-gettyनई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी करुण नायर ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को तिहरा शतक पूरा करने के साथ कई नए रिकॉर्ड बना डाले। करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे नायर ने 303 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को 759 रनों के रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया।

अपनी रिकॉर्ड पारी के बाद करूण नायर ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है और जडेजा ने मुझसे कहा कि मैं ये कर सकता हूं। जब आप 150 के ऊपर खेलते हैं तो आपकी आशाएं बढ़ जाती है और हम बड़े स्कोर की तरफ देखते हैं। टेस्ट मैच में खेलते समय मैंने अपना नेचुरल गेम खेला और जैसे मैं खेलता था वैसे ही सारे शॉट्स खेले। मुझे नहीं पता कि विरोधी कैसा महसूस कर रहे होगें पर मैं बहुत खुश हूं। कोई अलग से दबाव नहीं था इस गेम में। नायर ने कहा कि पहले गेम में रन ऑउट हो गया था, फिर दूसरे में ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया था तो इस गेम में कोई अलग से दबाव नही था। सभी लोग बहुत खुश हैं और मुझे बधाईयां दे रहे हैं और ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल है। सभी खिलाड़ियों और सीनियर ने बहुत सहयोग किया और मेरा गेम सुधारने में साथ दिया। मैं स्वीप शॉट्स पूरे अपने जीवन में खेलता आया हूं और इसपर बहुत मेहनत की है तो इसलिए ये बेहतर तरीके से खेल पाया।

उन्होंने कहा कि प्रथम श्रेणी के मैच और टेस्ट में बहुत अंतर होता है ये मेरे बहुत स्पेशल टेस्ट रहा जिसको एक यादगार लम्हे की तरह याद रख सकूंगा। मैंने और राहुल ने खेलना एक साथ शुरू किया था तो अगर वो आगे जाता है तो मैं आगे निकलने की कोशिश करता हूं तो एक हेल्दी कॉम्पिटीशन रहता है। मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें चलती हैं और आगे किस तरह से खेलूंगा और अपने गेम को बेहतर करूंगा। पिच ने बहुत अच्छा खेला और पूरे चार दिन तक साथ दिया। आगे के खेल के लिए अच्छा की सोच रहा हं और अगर अच्छी गेंदबाजी की जायेगी तो विकेट जरूर मिलेगा।

नायर के 303 रन पर क्या बोले अनुराग ठाकुर
बीसीसीआई के अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय टीम बहुत अच्छा कर रही है और विशेष तौर पर करूण नायर को जिसने तीसरे ही मैच में इतना बड़ा स्कोर बनाया। मैं राहुल द्रविड़ को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्हें अंडर 19 और इंडिया ए की जिम्मेदारी दी गई है जिससे जब ये लड़के भारतीय टीम में आते हैं तो बहुत बेहतर करते हैं। तो ये खिलाड़ी मानसिक तौर पर मजबूत रहते हैं। मैं बीसीसीआई को इस प्रयोग के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।

नायर के करियर की 5 अहम बातें…

1) 6 दिसंबर 1991 में जोधपुर में जन्मे कर्नाटक के लिए U-15 और उसके बाद भारत के लिए U-19 खेले।

2) 2012 में पहली बार विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेले। 2013 में पंजाब के ख़िलाफ़ रणजी करियर की शुरुआत की।

3) 2014-15 सीज़न में 700 से ज्याद रन बनाकर कर्नाटक को रणजी जिताने में अहम भूमिका। 2016 आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज़ रहे।

4) जून 2016 में ज़िम्बॉब्वे दौरे पर पहला वन-डे खेला।

5) इसी साल मोहाली में इंग्लैडं के ख़िलाफ पहला टेस्ट खेला।