फर्रुखाबाद: आज बीजेपी नेताओ का परिवर्तन यात्रा में जो रूप देखने को मिला वह जिले में कई दिन चर्चा का विषय बनेगा| कार्यकर्ता तो आपस में भिड़े ही पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह भी अपने ऊपर नियंत्रण नही रख पाए और बीजेपी के दावेदारों के समर्थको को मंच से अभद्र टिप्पणी कर दी| जिससे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये और उन्होंने जिलाध्यक्ष पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया|
मेजर और प्रांशु समर्थको में जिस समय मारपीट चल रही थी उस समय कई नेता तो विवाद बढ़ाने का कार्य कर रहे थे| लेकिन जिलाध्यक्ष ने उन्हें समझाने की जगह मेजर और प्रांशु का नाम लेते हुये समर्थको से अभद्र टिप्पणी कर दी| जिससे दोनों नेताओ के कार्यकर्ता और समर्थक एक जुट होकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे जिलाध्यक्ष को अभद्र भाषा का प्रयोग करके बैठक छोड़ कर चले गये|
जब तक मुख्य अतिथि रमापति राम त्रिपाठी के बोलने का नम्बर आया तक तक आक्रोशित लोग तो चले गये केबल कुर्सियों को ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाषण देकर चले गये| कुल मिलाकर जो बीजेपी में परिवर्तन दिखा वह सत्ता लाने का जूनून हो सकता है लेकिन यदि सत्ता आ गयी तो भी क्या परिकल्पना होगी यह कोई बताने वाला नही| बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया की उनके सामने कोई विवाद नही हुआ| ना ही उन्होंने कोई अभद्र टिप्पणी की है सभी निराधार है|