फर्रुखाबाद: यूपी भारत स्काउट-गाइड के तृतीय सोपान के दूसरे दिन सभी ने ध्वजशिष्टाचार के बाद विधिवत प्रशिक्षण लिया| शनिवार को प्रशिक्षण का भव्य समापन किया जायेगा|
छात्राओ को डॉ० जितेन्द्र यादव ने प्राथमिक चिकित्सा, ट्रेनिग कमिश्नर आदेश गंगवार ने वर्दी, झंडा, सैल्यूट के बारे में विस्तार से जानकारी दी|सचिव आलोक शंकर दुबे ने बताया कि प्रशिक्षण में स्वामी रामानन्द बालिका इंटर कालेज, एसपीजीआर इंटर कालेज, नारायण आर्यकन्या पाठशाला की 52 छात्राओ ने प्रतिभाग किया| कालेज की प्रधानाचार्य प्रीती चतुर्वेदी ने छात्राओ से कहा कि वे प्रशिक्षण लेकर समाज में फैली बुराईयों के विरुद्ध आन्दोलन करे|इस दौरान रीता दुबे,राजकुमार,जिला संगठन कमिश्नर चमन शुक्ला आदि मौजूद रहे|