फर्रुखाबाद: लखनऊ में अटेवा के लिये प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान शिक्षक डॉ० रामाशीष की मौत होने से जिले के शिक्षक आक्रोशित है| जिसके चलते अटेवा के बैनर तले जिले के अधिकांश शिक्षक संगठन धरने में शामिल हुये| उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा|
कलेक्ट्रेट परिसर के धरना स्थल पर अटेवा के जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह ने श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया| जिसमे विभिन्य शिक्षक संगठनो ने हिस्सा लिया| सभी ने एक सुर में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया| शिक्षक अभी भी अपनी मांगो पर डटे है| संगठनो ने मांग की है की अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उसके 1500 सौ साथियों पर शासन द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है| जिसे वापस करने के साथ ही साथ घायल शिक्षको को 5 लाख आर्थिक सहायता व मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये और दो परिवार के सदस्यों को नौकरी की मांग की| उन्होंने अन्य मांगो के साथ ही साथ यह भी घोषणा कर दी है यदि जल्द उनकी मांगो पर विचार नही हुआ तो शिक्षक आन्दोलन करेंगे|
इस दौरान अवनीश कुमार, योंगेंद्र सक्सेना, लालाराम दुबे, आलोक द्विवेदी, अनुराग पाण्डेय, शैदमीर खां, डॉ० ओमपाल सिंह, राकेश सारस्वत, प्रमोद दीक्षित, मयंक द्विवेदी आदि मौजूद रहे|