फर्रुखाबाद:(कमालगंज) सोमवार रबीउल अव्वल महीने की 12वीं तारीख को इस्लाम के संस्थापक पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शान्ति पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से जुलूस के साथ नारे तकवीर, अल्लाह- हो-अकबर, मसलके आला हजरत, हुजूर का दामन नहीं छोड़ेगे| रामलीला मैदान से जाेहर की नमाज अदा करने के बाद जैसे नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग पर जुलूस ए माेहम्मदी निकाला गया| पैदल व चलकर मन्डी समिति नगला दाउद मे जुलूस का समापन किया गया|
जुलूस ए माेहम्मदी में पैगम्बर मुहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया गया| विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की रबीअव्वल का यह बाबरकत का महीना है। इस मौके पर हमें पैगम्बर मोहम्मद साहब के द्वारा दिए गए पैगाम को घर-घर पहुँचाने की जरूरत के साथ ही इस्लाम की सादगी जिन्दगी अपनाने की जरूरत है। अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा की मानवता की भलाई के लिए सब मिलजुल कर काम करें। वहीं इस अवसर पर उन्होंने लोगों से समाज में इत्तेहाद व इत्तेफाक के साथ-साथ भाईचारगी का पैगाम भी लोगों तक पहुंचाने का पुरजोर गुजारिश की।
जुलुस में शेखपुर,गाैसपुर,अमानाबाद,जीरागाैर,नसरतपुर करीमगंज,भाेजपुर,माेहनपुर,गंगाइच,निनाैरा,ऩगलाभीखा,शरफाबाद,ईसापुर,जरारी,भडाैसा आदि आधा सैकडा गांव के लाेगाे ने भाग लिया जुलूस ए माेहम्मदी का इन्तजाम माैलाना अब्दुल मुबीन ने किया व अजीजुल हक गालिव मियां,व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी आदि मौजूद रहे|