फर्रुखाबाद: बीते 30 नवम्बर को सुबह पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुये शहर के बढ़पुर विकास नगर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश प्रजापति पुत्र झब्बू लाल के घर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने सिखलाईट सेंटर के ब्रिगेडियर कबीन्द्र सिंह पंहुचे | उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर बढ़पुर स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश प्रजापति का अस्थि कलश दो दिन पूर्व ही माँ रामवती व पिता झब्बू लाल लेकर आ गये थे| जिससे शहीद को श्रधांजलि देने वालो का ताँता लगा था| सोमबार दोपहर को जिलाधिकारी व एसपी रजनीश के घर पंहुचे और शहीद के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की थी| मंगलवार को सिखलाईट सेंटर के ब्रिगेडियर कबीन्द्र सिंह ने पंहुचकर परिजनों को सांत्वना दी|
ब्रिगेडियर के साथ में ही राजपूत सेंटर के डिप्टी कमांडर कर्नल रवीन्द्र सिंह भी पुष्पांजली देने पंहुचे| ब्रिगेडियर कबीन्द्र सिंह ने शहीद की माँ रामवती और पिता झब्बू लाल से बातचीत की| सेना के अफसरों ने शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद करने के भरोसा दिया|
डीएम-एसपी को देखकर शहीद के माँ-बाप फफक पड़े| जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया|