नशेड़ी सिपाही ने किया हंगामा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बर्दी के नशे के कारण पुलिस वाले जमकर शराब पीते हैं| कोई कार्रवाई न होने के भय के कारण वह हंगामा करने से भी बाज नहीं आते|

नगर के श्यामनगर रेलवे क्रासिंग पर नशेड़ी सिपाही ने काफी देर तक हंगामा मचाया| नशेड़ी सिपाही को उसका भाई बाइक पर बिठाकर आईटी आई मार्ग से सेन्ट्रल जेल की ओर ले जा रहा था| जब बाइक श्याम नगर रेलवे क्रासिंग से गुजर रही थी|

ब्रेकर से गुजरते समय नशेड़ी सिपाही बाइक से नीचे गिर पड़ा| उसे काफी देर तक उठाकर बाइक पर बिठाने का प्रयास किया गया| रिक्से पर भी चढाने की कवायद की गयी| बाद में पीएसी के नशेड़ी सिपाही हुकुम सिंह को उसका भाई टैम्पो में बिठाकर ले गया|