बूथ-बूथ जायेगी यूपी के मन की बात: बीजेपी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

bjp-mithilesh-stypal-bhaskarफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिले में भेजे गये रथ (यूपी के मन की बात) को बूथ-बूथ ले जाने को लेकर सभी कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया गया| साथ ही साथ बैंको के बाहर लगे लोगो की परेशानी साझा करने के लिये कार्यकर्ताओ को घर से निकल कर उनके पास जाने की भी सलाह दी गयी|

आवास विकास स्थित एक सभागार में आयोजत बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम में फर्रुखाबाद जिले के हर मंडल में मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रमुख, सेक्टर प्रभारी व उसी मंडल के जिला पदाधिकारियों की 28 नवम्बर को बैठक का आयोजन होना है| इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होंगे|

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा कालेधन पर रोंक लगाने से बैंको की लाइन में लगे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| बीजेपी कार्यकर्ता उनके बीच जाकर बैंको से जानकारी लेकर उन्हें पंहुचायें| उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रत्याशी की चिंता ना करे| इसके साथ ही साथ आने वाले महिला सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आदि के विषय में भी कार्यकर्ताओ को अवगत कराया गया| बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गये रथ (यूपी के मन की बात) को भी मंडल से लेकर बूथों तक ले जाने की जिम्मेदारी जिला महामंत्री विमल कटियार को सौपी गयी|

इस दौरान जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह राठौर, रुपेश गुप्ता, मिथिलेश अग्रवाल, संजीव गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, रामवीर शुक्ला,भाष्कर दत्त द्विवेदी,ममता सक्सेना, शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे |