कोहरे की सत्ता कमजोर, भास्कर जी की दावेदारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज भास्कर जी के खिलने से कोहरे की सत्ता कमजोर हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सर्दी से परेशान रहे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा।
आईएमडी के मुताबिक मंगलवार तड़के न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द रहने का अनुमान है।

आईएमडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “सुबह हल्का कोहरा था, जो जल्दी ही साफ हो गया। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में सर्द हवाएं जारी रहेंगी जबकि 13-14 जनवरी के आसपास हल्की बारिश की सम्भावना है।”

समूचे उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर लगातार जारी है। शीतलहर से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 90 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान उरई और इटावा प्रदेश में सबसे सर्द स्थान रहे, जहां न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब पांच डिग्री कम है।

इसके अलावा आगरा का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 5.7 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी का चार डिग्री सेल्सियस और राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ में राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सर्दी की वजह से अब तक कुल 90 लोगों की मौत हो चुकी है।