नई दिल्ली:जापान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी। मोदी ने जापान के कोबे में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गड़बड़ी करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान मोदी विरोधियों पर भी बरसे और जमकर तंज कसे।
लोगों की परेशानियों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आपको पता है कि आठ तारीख को अचानक 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए। मैं सवा सौ करोड़ देशवासियों को सलाम करता हूं। घर में शादी है, मां बीमार है, तकलीफ है और लोगों के मुंह में डाल-डाल कर पूछते हैं कि मोदी के खिलाफ कुछ बोलो। लेकिन लोगों ने इस निर्णय को ऐसे स्वीकार किया जैसे 2011 में जापान में लोगों ने स्वीकार किया। 5-5 घंटे लोग लाइनों में खड़े रहे। पाप करने वाले ज्यादा नहीं हैं। 5 लाख या 10 लाख और मुसीबत 125 करोड़ को।
उन्होंने कहा, पहले गंगा जी में कोई चवन्नी नहीं डालता था, अब नोट बह रहे हैं। मुझे लोगों से इतना आशीर्वाद मिलेगा ये मैंने कभी नहीं सोचा था। इसे गुप्त भी रखना था। हमारे देश में महिलाएं कुछ बचा कर रखती हैं। वो ईमानदारी का पैसा होता है। हमने कह दिया कि अगर कोई महिला ढाई लाख रुपये बैंक में जमा करती है तो कोई टैक्स नहीं लगेगा। अब बेटे-बहुएं जो माताओं को वृद्धाश्रम में छोड़कर आए थे, उन्हें जा-जाकर लाने लगे हैं।
मोदी ने कहा, दिक्कत तो होगी ये मुझे पता है। मैंने पहले ही दिन कहा था। जिन्होंने गड़बड़ की है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे जितने लोगों को सजा देनी पड़े। ईमानदार लोगों को बचाने के लिए मेरी सरकार सब कुछ करेगी, लेकिन बेईमानों से तो हिसाब चुकता करेंगे। आजादी के बाद से अब तक का हिसाब होगा। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि हम 30 दिसंबर के बाद काला धन रखने वालों पर कोई नई कार्रवाई नहीं करेंगे।