कोटा चयन के दौरान विधालय में तोड़फोड़ पथराव व फायरिंग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

fayringफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम देवधरापुर में कोटा चयन होना था| कोटा चयन के बाद विवाद की स्थित बन गयी| जिससे जमकर पथराव, तोड़फोड़ और फायरिंग की गयी| मौके पर पंहुची पुलिस मामला रफा-दफा कर चली आयी|

गाँव में सुधीर पुत्र उधन सिंह व रामप्रकाश के बीच कोटा चयन होना था | जिसमे खुली बैठक का आयोजन ग्राम सचिव जिसान अहमद और एडीओ आरके चौबे के नेतृत्व में आयोजित की गयी| जिसमे रामप्रकाश को 287 व 170 वोट मिले | चुनाव हार जाने के बाद सुधीर और उसके समर्थको ने विवाद शुरू कर दिया| विधालय का फर्नीचर तोड़ डाला| विधालय भवन पर जमकर पथराव किया| बस के शीशे तोड़ दिये| जिससे भगदड़ मच गयी| देखते ही देखते फायरिंग भी कर दी गयी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| थाना पुलिस ने मौके पर जाकर मामले को रफा-दफा कर दिया|
युवक ने जहर खाकर जान दी
थाना क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी 20 वर्षीय सोनू पुत्र संतराम ने नशीला पदार्थ खाकर लिया| जिसे सीएचसी लाया गया जंहा उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| दरोगा केदार सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
ड्रग इस्पेक्टर की छापेमारी से हडकंप
दवा निरीक्षक अखिलेश जैन ने कस्बे के विसनोई मेडिकल, गोयल मेडिकल पर जाकर अभिलेख चेक किये| गोयल मेडिकल पर उन्हें फ्रिज नही मिला | उन्होंने कुछ दवाओ के सेम्पल लिये और तीन दिन के भीतर दवाओ के बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये|