फर्रुखाबाद:(कंपिल/राजेपुर) केंद्र सरकार भले ही काले धन पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहे हो लेकिन लोगो ने मजबूरी का फायदा उठाकर धंधा खूब किया| खूब नोट के बदले नोट पैदा किये गये| लेकिन जानकारी होने के बाद भी कोई बोलने को तैयार नही हुआ|
राजेपुर प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे की बैंक ऑफ इंडिया और आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बाहर ग्राहकों की सुबह से ही कतारे लग गयी थी| किसी की बेटी की शादी थी को किसी का मरीज अस्पताल में भर्ती था| लेकिन परेशानी यह की नोट उनके पास होकर भी नोट उनके पास नही थे| उनकी मजबूरी का खूब फायदा उठाया गया| बैंक के बाहर दलाल सक्रिय दिखे| वह 500 का नोट देने पर 400 व 1000 हजार देने पर 800 रुपये दे रहे थे| मजे की बात यह है की पुलिस मौके पर मौजूद रही और दलाल अपना काम करते थे|
कंपिल प्रतिनिधि के अनुसार कंपिल में भी कई दूकानदार भी यही कारोबार करते दिखे| जिन्होंने 500 की जगह पर 450 और 1000 की जगह 900 रूपये दे रहे थे| जिससे उनकी पौ बारह होती रही|