फर्रुखाबाद: नव निर्वाचित ग्राम प्रधान का व्लाक बढ़पुर में सोमबार को चार दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ व्लाक प्रमुख उर्मिला राजपूत ने कर दिया| जिसमे प्रधानो को गाँव में विकास कराने के गुण बताये जायेगे|
प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लोहिया भवन अलीगंज लखनऊ द्वारा विकास खंड स्तर पर नव निर्मित ग्राम प्रधानो को क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षित करना है| जिसमे ट्रेंनर अजीत पाठक व विनय चौहान प्रधानो को गुण सिखायेंगे| प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रधानो को प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेगे| 7 नबम्वर से 10 नबम्वर तक चलेगा|
इस दौरान पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, प्रधान संघ अध्यक्ष राजन यादव, सहायक विकास अधिकारी राकेश चन्द्र वाथम, प्रधान सुभाष सिंह, सुरजीत वर्मा, वीरे यादव, हर्षवर्धन कटियार, ओम प्रकाश सक्सेना, हरी किशन आदि मौजूद रहे|