भिवानी: दिल्ली में खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव भिवानी के बामला में पूरे रीति-रिवाज के साथ किया गया। उनके अंतिम संस्कार में तमाम सियासी दलों के नेता शामिल हुए। साथ ही गांव के सभी लोग भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान पूरे गांव में शोक का माहौल रहा। पूर्व सैनिक के पैतृक गांव में लोगों की काफी भीड़ जुटी। ग्रेवाल के अंतिम संस्कार की तैयारियों के लिए उनके शोक संतप्त परिजन, पड़ोसी, दोस्त और सहयोगी अन्य ग्रामीणों के साथ पहले से ही मौजूद थे। हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रामकृष्ण ग्रेवाल के परिजनों को 10 लाख रुपए और 1 नौकरी दिलाने का ऐलान किया है।
भिवानी पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार 1 करोड़ रुपए पीड़ित के परिवार को देगी। रामकिशन के अंतिम संस्कार में राजनीतिक दांवपेंच चरम पर दिखाई दिए। कांग्रेस की ओर से उपाध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, भूपिंदर सिंह हुड्डा, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, सेलजा और अन्य थे। इससे पहले राहुल ने पूर्व सैनिक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। कांग्रेस सांसद दीपिंदर हुड्डा ने भी वहां पहुंचकर ग्रेवाल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के भी कई नेता रामकिशन की अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दिल्ली में खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव भिवानी के बामला में किया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता यहां मौजूद थे। सीएम केजरीवाल ने पूर्व सैनिक को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।
इससे पहले टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन रामकिशन के परिवारवालों से मिले, उन्होंने परिवार को सांत्वना दी। सेना में सूबेदार रहे रामकिशन ग्रेवाल काफी दिनों से ‘वन रैंक वन पेंशन’ की लड़ाई लड़ रहे थे। ओआरओपी के तहत मिलने वाली पेंशन के चलते पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी।