फर्रुखाबाद: परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में एमडीएम से लाभान्वित होने वाले बच्चों को धनतेरस के दिन थाली-गिलास के तोहफे से नवाजा गया। अब बच्चों को अपने स्कूल बैग में किताबों के साथ बर्तन रखकर नहीं लाने होंगे। शुक्रवार को जनपद में विभिन्य विधालयो में जनप्रतिनिधि और अफसरों ने शासन की मंशा के अनुरूप थाली व गिलास का वितरण किया| वितरण एमडीएम वितरण पंजिका के अनुसार किये जाने का निर्देश दिये गये है|
जिले के7ब्लाकों में धनतेरस के पर्व पर थाली व गिलास का वितरण होना था| लेकिन केबल नगर क्षेत्र के 7272 बच्चो के लिये ही थाली और गिलास उपलब्ध हो सके| लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की योजना के अनुसार जनपद के सभी विधालयो में थाली और गिलास का वितरण होना था| लेकिन अन्य व्लाको के विधालयो के लिये थाली और गिलास उपलब्ध नही हो पाये| जिसके बाद नगर क्षेत्र के कुछ वर्तन अन्य व्लाको के बच्चो को वितरित किये गये| जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु के साथ जिला पंचायत सदस्य विजय यादव और पालिका चेयरमैंन बत्सला अग्रवाल ने नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विधालयों फतेहगढ़ में ड्रेस का वितरण किया| इसके साथ ही साथ लिंजीगंज में सिटी मजिस्ट्रेट, बढपुर पूर्व माध्यमिक विधालय मसेनी में सीएमओ और व्लाक प्रमुख उर्मिला राजपूत, पूर्व माध्यमिक विधालय लकूला अपर जिलाधिकारी, विकास खंड कमालगंज के प्राथमिक विधालय में एसडीएम सुरेन्द्र कुमार मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विधालय पट्टी खुर्द में खंड विकास अधिकारी, राजेपुर विकास खंड अमृतपुर के पूर्व माध्यमिक विधालय में एसडीएम अमृतपुर युवराज सिंह, राजेपुर प्राथमिक विधालय में खंड विकास अधिकारी राजेपुर, पूर्व माध्यमिक विधालय रजलामई तहसीलदार कायमगंज, प्राथमिक विधालय कक्यौली खंड विकास अधिकारी नवाबगंज को थाली और ग्लास वितरित करने के लिये लगाया गया था|
नगर क्षेत्र के प्राथमिक विधालय में लिंजीगंज में सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव ने नगर शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा के साथ बच्चो को थाली और गिलास वितरित किये| उनके सामने बच्चो ने बर्तनों में चस्पा सीएम के चित्र तक को पहचानने से इंकार कर दिया| जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने बच्चो को बताया कि थाली पर चस्पा चित्र सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का है| विभागीय लोग इधर-उधर झांकने लगे| गाजियाबाद से फरुखाबाद नगर क्षेत्र के विद्यालयों के लिए आईं चार खानों की थालियों में सबसे बड़े वाले खाने में चस्पा स्टीकर में सदरी पहने मुख्यमंत्री का चित्र मुद्रित है। ‘खूब पढ़ो-खूब बढ़ो’ का संदेश भी मुख्यमंत्री ने बच्चों को दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए यह थालियां मुख्यमंत्री के विकास की गाथा भी गाएंगी। उम्मीदों का प्रदेश उत्तर प्रदेश 2016 भी लिखा गया है। जबकि बर्तनों के नीचे ‘माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव खुदवाकर लिखवाया गया है।
नगर शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा ने बताया कि थालियां विद्यालय में ही रखी जाएंगी। खाने के समय बच्चों को देने के बाद इन्हें धुलवाकर विद्यालय में रोजाना रखा जाएगा| नगर क्षेत्र के ही वर्तन अन्य व्लाको के कुछ विधालयो में वितरित किये गये है|