फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) सामान्य जनता के लिये आयोजित होने जा रही मेगा लोक-अदालत में विभिन्य मामलो और विभागों के विचाराधीन मामलो का निस्तारण किया जायेगा| यह जानकारी ग्राम भाऊपुर चौरासी पंहुचे सिबिल जज मानमेंद्र पाल सिंह ने ग्रामीणों को दी|
भाऊपुर में पंहुचे सिबिल जज मानमेंद्र पाल सिंह ने बैठक में आये लोगो को मेगा लोक अदालत के लाभो से अवगत कराया| मेगालोक अदालत का आयोजन आगामी 12 नबम्बर को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है| जिसमे जनपद के समस्त न्यायालयो व विभागों कार्यालय में विचारधीन दीवानी, फ़ौजदारी, मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर, परिवारिक उत्तराधिकारी पर प्रमाण-पत्र, भरन पोषण, विधुत अधिनियम, बैंक कर्ज अदायगी, राजस्व, चकबंदी, स्टाम्प एक्ट, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम, शमनीय दण्ड-वाद, विचाराधीन बंदियों के मामले व अन्य सभी प्रकार के मामलो को निस्तारित किये जायेगे| लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर एवं तहसील स्तर पर किया जायेगा| तहसीलदार शेख आलम गीर भी मौजूद रहे|
वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से होगी लोक अदालत की समीक्षा बैठक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में नोडल अधिकारी एमपी सिंह ने बैठक कर मेगा लोक अदालत के विषय में रणनीति बनायी | जिसमे एसडीएम अमृतपुर युवराज सिंह, एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह मौजूद रहे| नोडल अधिकारी से निर्देश दिये कि अधिक-से अधिक मामले सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये|| इसके साथ ही कहा की 3 नबम्बर को लोक अदालत को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की समीक्षा की जायेगी| सिबिल जज राजीव रंजन, सिविल जज वरिष्ठ प्रभाग एवं मो० आरिफ खां कोर्ट मैनेजर मौजूद रहे|