फर्रुखाबाद: कच्ची शराब को पकड़ने के लिये गयी आबकारी टीम के अधिकारियो ने भारी मात्रा में शराब और लहन बरामद बरामद की | पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया| लेकिन एक आरोपी को छुडाने का प्रयास करने के चक्कर में आबकारी टीम से महिला ने हाथापाई का प्रयास किया|
आबकारी इंस्पेक्टर रमेश विधार्थी के नेतृत्व में दीपावली के त्योहार को देखते हुये शहर क्षेत्र के राम लीला गड्डा, लकूला गिहार बस्ती में छापा मारा | जंहा उन्होंने बड़ी मात्रा में लहन व शराब बरामद की| लकूला में चूल्हे के नीचे दबी कच्ची शराब बरामद की| शराब बरामद करने के दौरान महिलाये आबकारी टीम से भिड गयी | रामलीला गड्डा में आबकारी टीम ने राजकुमार पुत्र दिवारी लाल को हिरासत में लिया| जिस पर उसकी पत्नी सुनीता आबकारी टीम से भिड गयी| उसने धक्का-मुक्की का प्रयास कर दिया |जिसके बाद टीम ने महिला को दबाब बनाकर अलग किया|
इसके बाद आबकारी टीम ने लकूला गिहार बस्ती पंहुची| जंहा मूंगफली के साथ उन्हें ग्राहक शराब के जाम टकराते नजर आये| पुलिस देखकर वह मौके से भागे| कई तो मौके पर ही नशा हो जाने के बाद सोते रहे| दर्जनों की संख्या में फटे पाउच जमीन पर पड़े थे| बड़ी संख्या में शराब व लहन बरामद हुई है| लकूला में एक मकान में घुसने को लेकर आबकारी टीम की तीखी झडप हुई| आबकारी निरीक्षक रमेश विधार्थी ने बताया कि अभियान चालू रहेगा|