फर्रुखाबाद: भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में होने वाले युवा सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को दी गयी है इसके साथ ही 20 अक्टूवर तक सभी मंडलो की बैठक भी पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है|
भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री एवं युवा सम्मेलनो के प्रदेश संयोजक प्रांशु दत्त द्विवेदी के नाला मछरटटा स्थित आवास पर की गयी| जिसमे उन्होंने कार्यकर्ताओ से युवाओ सम्मेलन को सफल बनाने के लिये कहा| युवा सम्मेलन पूरे प्रदेश में तीन चरणों में होगा| युवा सम्मेलन लखनऊ के आस-पास के जिले से शूरू होकर प्रदेश के कोने तक जायेगा| उन्होंने कहा कि युवा सम्मेलन में प्रदेश के प्रमुख नेता शामिल होंगे| युवा सम्मेलन होने के बाद आने वाले विधान सभा के चुनाव में युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगा|
जिला संयोजक जितेन्द्र राठौर ने कहा कि जनपद के 1410 बूथों में 815 बूथों में कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है| शेष बूथों को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिये गये है| 20 अक्टूबर तक सभी मंडलो की बैठक पूर्व करने के निर्देश भी जारी किये गये| इस दौरान प्रवल त्रिपाठी, गोपाल राठौर, विजय सोमबंशी, विजय गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे|