फर्रुखाबाद: उप जिलाधिकारी सदर सुरेन्द्र कुमार ने तहसील सभागार में सदर क्षेत्र के बीएलओ, प्रेरक, अनुदेशको के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि बीएलओ किसी भी समस्या में होने पर अपने परिजन या रिश्तेदार के माध्यम से मतदाताओ का सर्व करा सकते है| लेकिन कार्य किसी भी हाल में पूर्व चाहिए|
एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि 25 सितम्बर को बूथ दिवस पर सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर रहेंगे| इसके साथ ही साथ विकलांगो का सर्वो भी करेंगे| जो 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्व कर रहे है उनका वोट बनाया जायेगा| प्रत्येक मतदाता का मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाये| इसके साथ ही साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण करके जागरूकता लायेंगे| मृतक मतदाताओ को प्रत्येक दशा में नाम काटे जाये|
एसडीएम सभी बीएलओ को यह भी कहा की यदि किसी के पास कोई समस्या आती है मुख्य रूप से महिलाओ के साथ यह रियायत है कि वह इस कार्य में अपने सगे-सम्बंधी लगाकर कार्यपूर्ण करा सकती है| लेकिन हस्ताक्षर बीएलओ को ही करने होंगे|