फर्रूखाबाद। कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में ड्रेस वितरण कार्यक्रम मे पंहुचसपा नेता और जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने मासूम छात्र-छात्राओ को ड्रेंस का वितरण किया | ड्रेंसें पाकर मासूम फूले नही समाये|
मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह यादव ने छात्रों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने कीे सलाह देते हुये कहा कि आप डॉक्टर इंजीनियर बनकर जनपद के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर सकते है| बच्चो के अभिभावकों को समय और अच्छे संस्कार बराबर देने की सलाह दी । विकास खंड बढ़पुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में ड्रेस वितरण कार्यक्रम मे बोलते हुये जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह यादव ने कहा कि यदि छात्र लक्ष्य बनाकर शिक्षण कार्य करें तो सफलता जरुर मिलेगी| विजय सिंह यादव ने बच्चों को दो जोड़ी ड्रेस के अतिरिक्त टाई, बेल्ट,कापी, पेन ,बिस्किट पैकेट टॉफी ,परिचय पत्र बच्चों को उपलब्ध कराया| विजय यादव ने बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता व छात्र उपस्थित को भी परखते हुये नामांकित 115 के 103 छात्रों क पाये जाने पर प्रधानाध्यापक नानक चन्द्र व उनके स्टाफ को बधाई दी|
मौके पर प्रधान अनीता देवी ,पूर्व प्रधान रामविलास यादव, सह समन्वयक प्रदीप यादव , विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष हरिनंदन सिंह, सदस्य राधा कटियार, सरोज कटियार ,नन्ही देवी, कोतवाल ,अनिल कटियार, न्याय पंचायत समन्वयक अरुण ,किरन अग्निहोत्री, नेहा मिश्रा, शिल्पी ,फरजाना, अंजुम आदि मौजूद रहे| प्रदीप यादव ने बच्चों को केले का वितरण किया| कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराया गया।