फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के नेताओ को तो छोड़ो अफसर सपा के दर्जा प्राप्त मंत्री के पत्रों को भी कूड़े के ढेर में डाल कर केबल बहाने बाजी कर रहे है| पूर्व में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे व वर्तमान में लघु सिचाई विभाग के सलाहकार सतीश दीक्षित के पत्र को भी कूड़े के ढेर में डाल दिया गया| कैसे होगा जिले का विकास ? यह सोचने की बात है|
लधु सिचाई विभाग के सलाहकार पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सतीश दीक्षित ने जेएनआई को भेजे गये पत्र में अवगत कराया है कि उन्होंने बीते 20 जुलाई को आईजीआरएस द्वारा सीएम अखिलेश यादव को शिकायत कर जिला मुख्यालय पर फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मार्ग के अंतर्गत लाल दरवाजे के वाई ओर रेलवे क्रासिंग तक जाने वाली ठंडी सड़क के निर्माण कार्य कराने हेतु अवगत कराया था| जो पत्र पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को 6 जून को प्राप्त हो गया| पीडब्लू डी ने उनके पत्र पर कोई कार्यवाही ना करकर पत्र के माध्यम से जबाब दिया कि विभाग की तरफ से बीते एक वर्ष पूर्व 3 जुलाई 2015 को मुख्य अभियंता कानपुर क्षेत्र को पहले ही पत्र लिखा जा चुका है जिसकी स्वीकृत अभी नही मिली है|
कुल मिलाकर सतीश दीक्षित के भेजे पत्र का विभागीय अधिकारियो ने जबाब दिया लेकिन कोरा| जब सड़क का निर्माण अभी स्वीकृत नही फिर ठंडी सड़क के निर्माण के लिये पीडब्लूडी ने भाजपा नेताओ, सर्वोदय मंडल और अन्य संगठनो को क्या भरोसा दिया??