फर्रुखाबाद:(कमालगंज) गणपति बप्पा के जयकारों और भजनों की बारिश का उत्कृष्ट समायोजन गुरुवार को कस्बे के गणेशोत्सव में नजर आया। आस्था और विश्वास के प्रतीक गजानन की स्थापना के बाद शुरू हुए विसर्जन में उड़ते गुलाल के बीच थिरकते श्रद्धालुओं की मस्ती देखते बन रही थी। कस्बे से पांचाल घाट तक निकली बप्पा की शोभायात्रा में जमकर श्रद्धा का गुलाल उड़ा|
कस्बे के एक गेस्ट हाउस में स्थापित की गयी गणपति बप्पा की प्रतिमा का गुरुवार को धूमधाम से विसर्जन किया गया| भजनों की बारिश की तो श्रद्धालु भक्ति में डूब गए। भोग प्रसाद और महाआरती के बीच श्रद्धालुओं ने गजानन के सामने मत्था टेका। आरती के उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद पाने की होड़ भी देखते ही बन रही थी। इसके बाद मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा केसरी मंदिर और हनुमान मन्दिर होती हुई जिला जेल पंहुची|जिला जेल चौराहे से फतेहगढ़ चौराहे, भोलेपुर, नेकपुर चौरासी, मसेंनी चौराहे होते हुये पांचाल घाट पंहुचे| गजानन को विभिन्य भोग के साथ ही श्रधालुओ ने डीजे पर जमकर डांस किया| उड़ते गुलाल और गाजेबाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन किया गया।
पार्टीयों के दावेदार भी डटे रहे
कमालगंज की गणपति शोभायात्रा जिले सबसे विशाल मानी जाती है| जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला| भीड़ में अपने वोट टटोलने की जुगत में कई पार्टियों के विधानसभा दावेदार श्रधालुओ के आगे पीछे घूमते नजर आये| किसी ने प्रसाद बांटा तो किसी की शोभायात्रा में अपनी पार्टी के झंडे लगे ट्रेक्टर और कारे श्रधालुओ के बैठने के लिये उपलब्ध करा रखी थी|