डीएम को चौपाल में मिला अफसरों की लापरवाही का पुलिंदा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

DM SPफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने नगरपालिका के वार्ड 19 खैराती खां में जन समस्याओ के निस्तारण हेतु चौपाल लगायी| जिसमे उन्हें अपने ही अफसरों की लापरवाही की शिकायत जनता के द्वारा मिली| उन्होने अधिकारियो को तत्काल कार्यवाही कर की गयी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये|

डीएम प्रकाश बिंदु के साथ एसपी राजेश कृष्णा भी अफसरों के साथ चौपाल में पंहुचे दोनों अधिकारियो ने छोटे साहब व बड़े साहब की दरगाह पर चादर चढ़ाई| जिसके बाद वह चौपाल में समस्या सुनने बैठे| डीएम ने डूंडा के द्वारा वार्ड में सड़क निर्माण व नाली का सत्यापन नागरिको से कराया| वार्ड की नाली गंदी होने की शिकायत पर डीएम ने ईओ रोली गुप्ता को अभियान चलाकर नाली सफाई कराने के निर्देश दिये| राशन कोटेदार के खिलाफ नागरिको की शिकायत पर उन्होंने डीएसओ हिमांशु द्विवेदी को निर्देश दिये कि सभी राशन कार्ड के पात्रो की सूची दीवार पर चस्पा कराये| उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो पात्र है और उनका राशन कार्ड नही है तो जल्द नया राशन कार्ड बना दे|

वार्ड में बच्चो व महिलाओ के टीकाकरण ना होने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ० राकेश कुमार को निर्देश दिये कि कैम्प लगाकर टीकाकरण कराया जाये | पीएम आवास योजना के अंतर्गत उन्होंने ईओ डूंडा को निर्देश दिये की पात्रो के फार्म भरा लिये जाये| नागरिको ने कहा कि 11 हजार की विधुत लाइन वार्ड के भीतर से जा रही है| जिस पर उन्होंने कार्यवाही कराने का भरोसा दिया| वार्ड में विधालय ना होने की शिकायत मिलने पर डीएम ने बीएसए संदीप चौधरी को निर्देश दिये कि विधालय खोलने का प्रस्ताव बनाये| कब्रिस्तान का रास्ता बनाये जाने की बात पर उन्होंने ईओ नगर पालिका रोली गुप्ता को निर्देश दिये की रास्ता बनाया जाये | समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव को निर्देश दिये कि वार्ड में कैम्प लगाकर विभिन्य सरकारी योजनाओ के फार्म भराये|

इस दौरान एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार, सीओ सिटी आलोक कुमार, सपा महानगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता आदि मौजूद रहे |