फर्रुखाबाद: बीते 6 दिन से सीएमओ कार्यालय फ़तेहगढ़ में चल रहे स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन में आक्रोशित कर्मियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेवाजी की| संविदा कर्मियों ने सरकार को धमकी देते हुये कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगो पर ध्यान नही दिया तो इसका परिणाम सरकार को भुगतना होगा| उन्होंने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीजेपी नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को सौपा|
धरने पर बैठे स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के साथ आशाओ ने भी सुर में सुर मिलाया| स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि राज्य कर्मचारी के विभिन्य संगठनो ने धरने को अपना समर्थन दिया है| जनपद में संविदा कर्मियों के द्वारा चल रही स्वास्थ्य सेवायें बंद की जा चुकी है| सभी अब सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार है|
धरना स्थल पर पंहुचे भाजपा नेता मेजर सुनील दत्त ने संविदा कर्मियों को बीजेपी का पूर्ण समर्थन होने की बात कही| स्वास्थ्य संविदा कर्मियों व आशाओ ने प्रधानमंत्री से सम्बोधित ज्ञापन मेजर को सौपा| भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन भी मौके पर पंहुची| उन्होंने भी संबिदा कर्मी इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री पंकज शुक्ला, डॉ० गौरव कुमार, डॉ० प्रभात, डॉ० रुपेश, साबिर हुसैन, अंकित दीक्षित, डॉ० श्याम किशोर, डॉ० सुधीर कुमार, अमित विक्रम सिंह, डॉ० विनोद आदि मौजूद रहे|