फर्रुखाबाद: अपनी विभिन्य मांगो को लेकर तीन दिवसीय धरने के क्रम में स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों ने काम कर साथियों से काम बंद करा दिया| धरना दूसरे दिन भी जारी रहा|
सीएमओ कार्यालय के बाहर दूसरे दिन भी धरने पर बड़ी संख्या में बैठे स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों ने सरकार को कोसा| उन्होंने मांग रखी कि स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों को नियमित किया जाये| यूपी सरकार के द्वारा गठित रिजवी कमेटी की संस्तुति को जल्द लागू किया जाये| प्रदेश भर की स्वास्थ्य सेवाओ की रीड की हड्डी आशा बहुओ को नियमित मानदेय और कर्मचारी का दर्ज दिया जाये| कुल मिलाकर 6 सूत्रीय मांगे स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों ने सरकार के सामने रखी है| गुरुवार को संगठन ने काम कर रहे संबिदा कर्मियों से काम बंद कराकर उन्हें धरने में शामिल किया |
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष डॉ० गौरव कुमार, उपाध्यक्ष डॉ० गौरव वर्मा, महामंत्री अंकित दीक्षित, मिडिया प्रभारी शाबिर हुसैन, डॉ०प्रभात त्रिपाठी , डॉ० नदीम इकबाल, रैना, अनुराग यादव , नाजिया आदि धरने पर बैठे रहे|