खुलासा: प्रेमचंद्र की होनी थी हत्या मारा गया लाल बहादुर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

lal badhur htyakandफर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते 30 अगस्त को जहानगंज अदमापुर निवासी लाल बहादुर पुत्र श्रीराम वर्मा की साथी की गोली लगने से मौत हो गयी थी| जिसके सम्बंध में पुलिस ने कार्यवाही करते हुये खुलासा करने का दावा किया है | पुलिस के अनुसार हत्यारोपी प्रेमचन्द्र को मौत के घाट उतारने आये थे और धोखे से उनका साथी लाल बहादुर मौत के मुंह में चला गया| पुलिस ने हत्या के मामले में तीन को दबोच लिया|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम जनैया सिठैया निवासी प्रेमचन्द्र चौसपुर में अपनी ससुराल में रह रहा है| मंगलवार शाम तकरीबन 6:30 बजे मबेशी चराकर घर वापस जा रहे थे| उसी समय बधार नाला उन्होंने पार किया तो दो बदमाश उन्हें दिखे उन्होंने इन्हे रोंका| संदेह होने पर प्रेम चन्द्र का विवाद एक बदमाश ने भीड़ गया| जब आपस में दोनों में मारपीट होने लगी तो बदमाश ने अपने साथी से प्रेम चंद्र को गोली मारने को कहा| जिस पर उसने तमंचा प्रेम चंद्र पर चला दिया| जिससे गोली मारपीट कर रहे लाल बहादुर पुत्र श्रीराम वर्मा के लग गयी| जिससे उसकी मौत हो गयीथी| पुलिस घटना की जाँच में जुटी थी| बुधवार को पुलिस ने चन्द्रभान पुत्र सुल्तान सिंह अहमापुर जहानगंज, जय सिंह पुत्र पंचम लाल निवासी कस्बा जहानगंज, सुनील पुत्र बाबू राम को पिथूपुर मेंहदिया कमालगंज से गिरफ्तार कर लिया| चन्दभान के पास पुलिस ने 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है|

भूमि विवाद में होनी थी प्रेमचन्द्र की हत्या
पुलिस के अनुसार हत्यारोपी जयसिंह के ससुर लाल मन के पास 28 बीघा जमीन थी| जिसमे से 18 बीघा जमीन प्रेमचंद्र की सास के नाम कर दी थी| बची हुई दस बीघा जमीन भी प्रेम चंद्र बटाई करता था| जय सिंह को डर था कि बची हुई जमीन उसके ससुर प्रेम चन्द्र के नाम ना कर दे इसी के कारण
इन्होने प्रेम चन्द्र की हत्या अपने मौसी के पुत्र लाल बहादुर व चन्द्रभान के साथ बनायी| सुनील अपनी बाइक पर लाल बहादुर और चंद्रभान को बिठाकर घटना स्थल ले गया था जय सिंह पहले से मौजूद था| तभी बघार नाले ने निकट प्रेम सिंह अपने मबेशी लेकर लौट रहा था | प्रेम चन्द्र को देखकर आरोपी उससे विवाद करने लगे| तभी चन्द्रभान ने गोली चला दी| जिसमे गोली लाल बहादूर के जा लगी| उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|