फर्रुखाबाद:समाजवादी पार्टी के बूथ एवं सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक अजीत कठेरिया की नामौजूदगी चर्चा का बाजार गर्म किये रही| यह सम्मेलन विधायक के आवास पर ही सम्पन्न हुआ।
क्षेत्रीय सपा विधायक अजीत कठेरिया के गांव जौंरा स्थित उनके आवास पर सम्पन्न हुए इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप दीक्षित ने कहा कि कार्यकर्ताओं की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 के चुनाव में आप लोगों की मेहनत के चलते पार्टी सत्ता में आयी। आज मैं आप लोगों के दुःख दर्दों को पूछने के लिए आया हूॅ। आप लोग सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं तथा पिछले चुनाव की तरह वर्ष 2017 के चुनाव में भी पूरा जोर लगा दें। ताकि समाजवादी पार्टी पुनः सत्ता में आ सके। जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि बसपा का हाथी नोट खाता है। जबकि भाजपा वाले झूठ बोलने में माहिर हैं।
इस मौके पर पुष्पेन्द्र यादव,नाजिम,पीयूष यादव,सुरेन्द्र गौड़ आदि सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। क्षेत्रीय विधायक के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह बीमार होने के कारण सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके। जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि विधायक अजीत कठेरिया बीमार होने के कारण दिल्ली में भर्ती है| इसी कारण वह सम्मेलन में नही आ सके|