अखिलेश ने खेला मास्टर स्ट्रोक, बांटेंगे ‘समाजवादी स्मार्टफोन’!

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

KANPUR, INDIA - APRIL 18: Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav during an election rally in support of Samajwadi party candidate from Akbarpur parliamentary constituency Lal Singh Tomar, at Race Cource Ground, Naubasta on April 18, 2014 in Kanpur, India. (Photo by Manoj Yadav/Hindustan Times via Getty Images) लखनऊ: 2017 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले दिनों किए गए एक चुनावी वादे के संकेत को अब अमली जामा पहना दिया है। मुख्यमंत्री ने आज कहा है कि राज्य में 18 साल या उससे अधिक उम्र के ‘पात्र’ लोगों को मुफ्त ‘समाजवादी स्मार्टफोन’ दिया जाएगा।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा जल्द ही ‘समाजवादी स्मार्टफोन योजना’ शुरू करने का वादा किया है। इसके लिए एक माह के अंदर ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो जाएगा। लेकिन इस स्मार्टफोन का वितरण वर्ष 2017 की दूसरी छमाही यानी जुलाई से शुरू होगा। इसका मतलब साफ है कि अगर अगली सरकार भी सपा की बनती है, तो ही लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

इस स्मार्टफोन के लिए ‘पहले पंजीकरण, पहले पाओ’ की व्यवस्था की गई है। चुनावी बेला में मुख्यमंत्री की इस घोषणा को ‘मास्टर स्ट्रोक’ माना जा रहा है। चुनाव से पहले ये घोषणा की गई है और वितरण का समय भी अगले साल की दूसरी छमाही तय किया गया है। अखिलेश ने गत 31 अगस्त को एक कार्यक्रम में प्रदेश की जनता को सूचना क्रांति की नई दुनिया से जोड़ने के लिए सभी को मुफ्त मोबाइल फोन देने का संकेत देते हुए कहा था कि ये सपा के घोषणापत्र का भी हिस्सा होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि फोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले के लिए यूपी का नागरिक होना जरूरी है और एक जनवरी 2017 को उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी सेवा में कार्य करने वाले व्यक्ति आवेदन के पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा अगर आवेदक का अभिभावक भी सरकारी सेवा में काम करता है तो वो भी आवेदन नहीं कर सकेगा। इसके अलावा, ऑनलाइन लाभार्थी के चयन के बाद स्मार्टफोन सीधे लाभार्थी के घर भेजा जाएगा, ताकि इसमें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो सके।