युवा सम्मेलन में 20 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

bjp prnashuफर्रुखाबाद: भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर युवा सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनायी| इसमे कहा गया कि युवा सम्मेलन में हर बूथ से 10 से 15 युवाओ को सम्मेलन में बुलाने का लक्ष्य रखा गया है|

भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी के आवास पर बुलाई गयी कार्यकर्ताओ की बैठक में प्रस्तावित युवा सम्मेलन को सफल बनाने का मंत्र दिया गया| जिसमे युवा पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि हर बूथ से 10 से लेकर 15 युवा सम्मेलन में शामिल होने है| इसके लिये युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी बनाये गये है जो सेक्टर प्रभारियो को निर्देशित करेगे| सेक्टर प्रभारी बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर कम से कम 10 युवा को कार्यक्रम में लाने का प्रयास करेगे|

युवा सम्मेलन के प्रदेश संयोजक प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि देश नरेन्द्र मोदी के अच्छे कार्यो से युवा उनकी तरफ आकर्षित हो रहा है | मुझे प्रदेश संयोजक बनाकर पार्टी ने फर्रुखाबाद के युवा का सम्मान बढ़ाया है| उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओ को बेरोजगार क्र दिया है| जिस बड़े-बड़े वादों के साथ यूपी में सपा की सरकार आयी थी और एक युवा मुख्यमंत्री बना था वह सीएम नही परिवार और एक जाति विशेष का नेता है| यूपी का युवा बीजेपी की सरकार बनाने जा रहा है|

शमसाबाद चेयरमैंन विजय गुप्ता ने कहा कि युवाओ के उत्साह को देखते हुये लगता है कि आने वाली सरकार युवाओ की सरकार है| सम्मेलन में 20 हजार युवाओ को शामिल करने का लक्ष्य है| सर्वेश अम्बेडकर ने कहा कि हर जाति का युवा बीजेपी की ओर आकर्षित हो रहा है| आने वाले विधान सभा चुनाव में युवाओ कि भूमिका महत्वपूर्ण होगी|जिला संयोजक जितेन्द्र राठौर ने भी विचार रखे| इस दौरान सरल त्रिवेदी, शशांक शेखर मिश्रा, राजकुमार पाण्डेय, अमित सिंह अंचल सिंह परिहार, रवि ठाकुर, आलोक राजपूत आदि मौजूद रहे|