फर्रूखाबाद: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक नेकपुर स्थित गंगा कोचिंग सेंटर पर संपन्न हुई। बैठक में संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नानकचंद ने कहा कि जो समाज सक्षम होता है उसकी इच्छा ही कानून होती है और कानून का पालन कराना न्याय होता है,इसलिये अनुसूचित जाति शिक्षक सक्षम बने,दूसरे के वहकावे में आने से बचे। उन्होंने बेसिक शिक्षकों की पदावनति का निस्तारण एक सप्ताह में न पर आंदोलन चलाने की घोषणा करते हुए कहा कि संघ के 3 अगस्त को दिए गए ज्ञापन व 22 अगस्त को क्रमिक अनशन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिये गये भरोसे का समय निकलने से प्रतीत हो रहा है कि बीएसए अनुसूचित जाति के साथ जातिगत व्यवहार कर रहे हैं ,उन्होंने कहा कि शासनादेश का पालन कराना अधिकारी का दायित्व है। इस बात को जिलाधिकारी से भी रखा जाएगा।
बैठक में जिला महामंत्री प्रीतम सिंह ने शिक्षक दिवस पर कहा कि अनुसूचित जाति के शिक्षकों को संवैधानिक व्यवस्था के तहत बीएसए द्वारा सम्मान नहीं दिया जा रहा है, आरक्षण को सामाजिक बराबरी का प्रतिनिधित्व बताते हुए सामाजिक पिछड़ापन की असमानता समाज में दूर न हो जाए तब तक संगठन संविधानिक ढंग से लडाई जारी रखेगा। उपाध्यक्ष हंसराज ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को संघ की मजबूती के लिए सत्यनिष्ठा प्रदर्शित कर संगठित होकर कार्य करे । बैठक में शिक्षकों द्वारा शिक्षकों को बाबा साहब ड़ा0 अम्बेड़कर द्वारा प्रदत्त भारतीय संविधान को पढ़कर अपने अधिकारों को प्राप्ति के लिए संघर्ष करने का हवन किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष दयानंद ,उपाध्यक्ष सतीशचंद्र गौतम, महामंत्री प्रीतम सिंह ,राजवीर सिंह, राजीव कुमार, जवाहर लाल, रामगोपाल, रामकिशोर, उपाध्यक्ष हंसराज, मानिक चंद ,सुभाष चंद गोैतम आदि ने विचार व्यक्त किये ।