फर्रुखाबाद:थाना क्षेत्र के रुदायन स्थित ग्रामीण बैंक में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है| पुलिस ने मामले में आधा दर्जन आरोपियों को दबोच कर उसके पास से चोरी किये गये पांच लाख रुपये की रकम भी बरामद कर ली है|
बीते 31 मई की रात रुदायन आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में हुई 1938400 रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने बदायूँ जनपद के कादरचौक में डेरा डाले बावरिया गिरोह के महताब पुत्र मेहरबान, रमेश भाटी पुत्र रामस्वरूप भाटी, महेंद्र भाटी पुत्र जगदीश भाटी, राजकुमार पुत्र धनपाल निवासी धनपूरा कादर चौक बदायूँ व गौरी शंकर पुत्र राम सिंह निवासी भोजपुर कादरचौक, गाड़ी चालक रमेश मिश्रा पुत्र रामोतार निवासी बिहारी दातागंज बदा यूँ को गिरफ्तार किया है| एसपी ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी महेन्द्र त्रिपाठी को बुधवार रात सूचना मिली की निजामुद्दीनपुर के निकट बनी काशी रामकालौनी नागा शैयद रोड कंपिल के पास कुछ संदिग्ध लोग खड़े है| इस उअर उन्होंने कंपिल थाना प्रभारी सुशील कुमार के साथ घेराबंदी की|
पुलिस को देखकर उन्होंने बुलेरो से भागने का प्रयास किया| लेकिन असफल हुये| पुलिस ने मौके से आधा दर्जन को गिरफ्तार किया| उनके पास से पांच लाख रुपये हजरत नागा शाह की माजर के पीछे गड़े मिले| आरोपीयो ने बताया कि उनके तीन साथी फरार हो गये| आरोपियों के पास तीन तमंचे आठ कारतूस, दो टार्च दो डंडे आरी, घटना में प्रयुक्त बुलेरो बरामद की है| महताब, रमेश व गौरी के ऊपर पहले से ही अपराधिक मामले दर्ज है|
इस दौरान सीओ कायमगंज प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, थानाध्यक्ष सुशील कुमार आदि मौजूद रहे|
गैंग लीडर सहित तीन फरार
(कंपिल): पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि जिस समय पुलिस ने आरोपियों को घेरा तो मौके से गिरोह का सरगना सीताराम उर्फ़ बाबा, विजेन्द्र पुत्र गोपी,शंकर पुत्र बाबू राम मौके से फरार हो गये|