फर्रुखाबाद : नगर के लाल दरवाजे स्थित जिला प्रबंधक दूर संचार के कार्यालय के सभागार में हुई दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक के बीएसएनएल के सिग्नल से सम्बंधित मुद्ददा पूरी बैठक में छाया रहा| सिग्नल ऩा आने की शिकायत भी कई लोगो ने की|
सांसद मुकेश राजपूत प्रतिनिधि सुरेन्द्र कटियार की अध्यक्ता में आयोजित बैठक में निजी कम्पनियों से मंहगी कालदरे बीएसएनएल की होने की शिकायत की गयी| विमल कटियार ने ग्रामीण क्षेत्र में बीएसएनएल के सिग्नल कम मिलने की शिकायत की| दिलीप भारद्वाज ने कहा कि कई बार फोन लगाने पर ही बात होती है| काल ड्राप होंना बड़ी समस्या है | कुछ सदस्यों ने शिकायत कर कहा कि ताजपुर व धीरपुर क्षेत्र में सिग्नल नही आते| इसके साथ ही बेसिक फोन भी बाधित रहते है | जिला प्रबन्धन ने कहा कि समस्याओ का हल किया जायेगा | पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी दिनेश कटियार आदि ने अपने विचार रखे| इस दौरान जिला प्रबन्धक दूर संचार ब्रजलाल वर्मा मौजूद रहे|