डीएम को अपने गोद लिये गाँव में आधा दर्जन से अधिक बच्चे मिले कुपोषित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

dm12फर्रुखाबाद:(कायमगंज) जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु बुधवार कायमगंज के गोद लिये गाँव बिराहीमपुर पंहुचे| उन्होंने गाँव की समस्या देखी| इस दौरान उन्हें आधा दर्जन से अधिक बच्चे कुपोषण का शिकार मिले| उन्होंने स्वास्थ्य टीम से परीक्षण करा सभी को दवा वितरित करायी|

डीएम ने गाँव का जायजा लिया| उन्होंने कुपोषित बच्चो के विषय में जानकारी ली| इस दौरान उन्हें आधा दर्जन से अधिक बच्चे कुपोषित मिले| उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ० राजीव शाक्य से सभी का परीक्षण कर दवा वितरित करने के निर्देश दिये| आगे टीम लाकर पुन: दवा वितरित किये जाने के भी निर्देश दिये| प्राइमरी पाठशाला में भी डीएम ने जाकर चौपाल लगायी| जूनियर की एक अध्यापिका ने वेतन ना मिलने की शिकायत की| डीएम प्रकाश बिंदु ने महिला गीता पत्नी गौरव के दो पुत्र कुपोषित मिले| महिला ने डीएम सामने कहा कि पति उसे लेने नही आता इस लिये बच्चों का भरण-पोषण नही हो पा रहा है| जिस पर प्रकाश बिंदु ने निर्देश दिये कि महिला के पति को पकड़ कर उसके साथ गीता की विदा कर दी जाये| यदि ना माने तो जेल के अंदर भेजने के भी निर्देश दिये|

परियोजना निर्देशक डीआर विश्वकर्मा ने सभी को सरकार की योजनाओ के विषय में अवगत कराया| डीएम ने सीएमओ को स्वास्थ्य सेवाएं और दुरुस्त करने के निर्देश दिये| एसडीएम अजीत सिंह, सीओ कायमगंज प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे|