नई दिल्ली:पहली बार अमेरिका में हो रहे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने तूफानी शुरुआत की है। भारत के साथ हो रहे पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ओपनर बल्लेबाजों ने आठवें ओवर में ही 100 रन कूट दिए हैं। (लाइव स्कोर)
खास बात यह है कि टी20 सीरीज का यह मैच अमेरिका में खेला जा रहा। अमेरिका में बढ़ती क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए इस मैच को वहां क्रिकेट के प्रमोशन के तौर पर भी देखा जा रहा है और अमेरिकी लोगों ने भी इसका तहेदिल से स्वागत किया है। यही कारण है कि शुरु होने से पहले ही इस मैच के सारे टिकट्स बिक चुके हैं। भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अमेरिका की सरजमीं पर होने वाले भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि अमेरिका क्रिकेट के लिए ‘विशेष’ बाजार है और ऐसा कोई कारण नहीं कि यह खेल यहां सफल नहीं हो सके।
पाइए हर खबर अपने फेसबुक पर।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 से पूर्व धोनी ने आज कहा, ‘‘जहां तक सुविधा का सवाल है यह दुनिया में कहीं पर मिलने वाली सुविधा जितनी अच्छी है। हां, स्टेडियम इतना बड़ा नहीं है लेकिन जहां तक खेलने के स्थान की बात है तो यह परफेक्ट मैदान है।’’ लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे धोनी का मानना है कि अमेरिका में क्रिकेट खेल और बड़ी संख्या में यहां रहने वाली प्रवासी भारतीयों के लिए हर तरह से जीत की स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘‘यह आयोजन के लिए शानदार मैदान है। कुछ अंतरराष्ट्रीय टीमें पहले ही यहां खेल चुकी हैं और यह भी मत भूलिए कि यहां कुछ टी20 लीग हो चुकी हैं। बुनियादी ढांचा अच्छा लगता है। कुल मिलाकर यह बड़ा मौका है। भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में पहली बार अमेरिका आया हूं।’’
भारत ने यूं तो टेस्ट सीरीज में काफी आसानी से जीत हासिल की थी लेकिन टी20 में उसका मुकाबला आसान होने वाला नहीं है क्योंकि वेस्टइंडीज के कई बड़े खिलाड़ी इस मैच में वापसी कर रहे हैं।