दुकानदार को पीटने में दरोगा पर गिरी गाज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

ashok-kumars1फर्रुखाबाद: बीते 12 अगस्त को थाना में तैनात दरोगा अशोक कुमार पाण्डेय के द्वारा दुकानदार से माँगा गया सुबिधा शुल्क ना देने पर दरोगा ने दुकानदार को जमकर धुन दिया था| जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो उसने उसे भी उसने शराब के नशे में जमकर पीट दिया| घटना के सम्बन्ध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी| जिसके चलते एसपी राजेश कृष्णा ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर सोमबंशी निवासी गौरव द्विवेदी पुत्र अनिल कुमार द्विवेदी ने थाने के सामने स्टेशनरी की दुकान है| 12 अगस्त को रात करीब 10:30 बजे वह अपनी दुकान का सामान गोदाम में रख रहा था| तभी राजेपुर थाने के दरोगा अशोक कुमार पाण्डेय शराब के नशे में आये और गौरव से पूंछतांछ करने लगे| दरोगा अशोक कुमार ने कहा की रात में माल गोदाम में रख रहे हो उसे 500 रूपये उसे सुबिधा शुल्क दो| जब दुकानदार ने रूपये देने से मना किया तो दरोगा आग बबूला हो गया उसने दूकानदार की जमकर पिटाई कर दी थी|

यह देखकर दुकानदार गौरव का भाई विरोध करने लगा तो दरोगा ने उसे भी नशे में पीट दिया| पीड़ित ने दरोगा के इस घिनौने कृत्य का वीडियो पीड़ित ने अपने मोबाइल में बना लिया| यह देखकर दरोगा ने सरकारी पिस्टल निकाल कर धमकाया| इसके साथ ही पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी| और पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र कार्यवाही के लिये भेजा| घटना के सम्बंध में खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी ने दरोगा की इस गैर क़ानूनी कृत्य की जाँच सीओ अमृतपुर को दी थी| शुक्रवार की देर रात दरोगा अशोक कुमार को एसपी राजेश कृष्णा ने लाइन हाजिर कर दिया|