फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुटौल निवासी 30 वर्षीय आशा बहू नेमा देवी सीएचसी पर तीन गर्भवती महिलाओ का प्रसब कराने गयी थी| लेकिन कुछ देर के बाद वह लापता हो गयी| पति सुग्रीब जाटव ने कोतवाली में तहरीर दी है| पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है|
आशा नेमा देवी बीते बुधवार को गाँव की ही तीन प्रसुताओ का प्रसब कराने के लिये 102 एम्बुलेंस से सीएचसी आयी थी| आशा ने तीनो को भर्ती कराया उसके बाद वह घर चली गयी| उसी दिन शाम को 4 बजे अस्पताल के चिकित्सक आशा के मोबाइल पर फोन लार उसे सीएचसी बुलाया| आशा अपने पति सुग्रीब से सीएचसी जाने की कहकर निकली और फिर घर नही पंहुची| जब वह घर नही पंहुची तो पति सुग्रीब ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कही भी पता नही चला| इसके बाद उसने नेमा के मायके जनपद मैनपुरी बेबर के मिलिकिया में सूचना दी| जिसके बाद सुग्रीब ने पुलिस को तहरीर दी|
चिकित्साधीक्षक डॉ० राजीव शाक्य ने बताया कि महिला चिकित्सक से बात करने से पता चला की घटना वाले दिन वह महिला चिकित्सक अस्पताल में नही थी| किसी और ने फोन कर बुलाया होगा| वही कायमगंज के प्रभारी कोतवाल सुदीप मिश्रा ने बताया की तहरीर के आधार पर पहले गुमशुदगी दर्ज कर की जायेगी|