“बड़ा नटखट है कृष्ण कन्हैया,क्या करे यशोदा मैय्या”

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

SRI KRASHN1फर्रुखाबाद: संस्कार भारती जन्माष्ठमी सप्ताह के अंतर्गत खतराना स्थित किड्स वेली स्कूल में श्री राधा कृष्ण स्वरूपोत्सव “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” आवाजों के साथ धूम-धाम से मनाया गया1 करीब दो सेकड़ा बच्चों के साथ संपन्न हुए इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे श्री राधा कृष्णों की बाल सुलभ लीलाओं ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया|

श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के इस कार्यक्रम द्वारा बच्चों में दिव्य संस्कारों का रोपण करना ही संस्कार भारती का उद्देश्य है1 संपूर्ण भारत में आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत अपने नगर में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे है| कार्यक्रम में ख़ुशी अग्रवाल ने “बडा नटखट है कृष्ण कन्हैया”, राधिका टंडन ने “आज राधा को श्याम याद आ गया”, एवं वंशिका गुप्ता गुप्ता ने “मैया यशोदा,ये तेरा कन्हैया “ पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुति देकर समां बांध दिया| इससे पूर्व आचार्य ओम प्रकाश मिश्र कंचन, विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती ऋतू टंडन, कार्यक्रम संयोजक सी.वी.तिवारी व प्रांतीय लोक कला संयोजक रविन्द्र भदौरिया ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके एवं श्रीमती रजनी लोंगानी, आदित्य टंडन, संस्कार भारती के सचिव पंकज पाण्डेय, संगठन मंत्री अनुभव सारस्वत ने श्री राधाकृष्ण की प्रतिमा पर पुष्पार्चन क्र कार्यक्रम का शुभारम्भ किया1 श्रीमती ऋतू टंडन एवं प्रधानाचार्य अपर्णा टंडन ने अतिथियों का स्वागत किया1 आचार्य कंचन ने वर्तमान समय की विषम सामाजिक-सांस्कृतिक परिस्थितियों में इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया|

संयोजक सी.वी.तिवारी ने कहा की आज के चोर लुटेरे ठग व भ्रष्ट नेता हमारी नयी पीढ़ी के आदर्श कभी नहीं हो सकते1 हमें नयी पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक मूल, रामत्व एवं कृष्णत्व से परिचित करवाना होगा1 संजोयक ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि कल २३ अगुस्त को सी.पी.इंटरनेशनल स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम-नीबलपुर में श्री राधा कृष्ण स्वरूपोत्सव संपन्न होगा| कार्यक्रम में गौरी अरोरा, तारुषी गुप्ता, अन्वी गुप्ता, अन्शुमान मिश्रा, रोनक बंसल, दिव्यांश वर्मा, आराध्य गुप्ता, श्रेया पाण्डेय, तंजीम फातिमा, कुमारी अदीना, मांडवी मिश्र, सलोनी शुक्ल आदि दो सेकड़ा बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया1 विद्यालय की शिक्षिकाओं –अंजू अग्रवाल, श्वेता अग्निहोत्री, ऋचा तिवारी, एवं प्रीती भारद्वाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया|